अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ''गुलाबो सिताबो'' की रिलीज डेट टली, क्या वजह है बिग बी?

By रेनू तिवारी | Dec 16, 2019

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। मशहूर निर्देशक शूजित सरकार के निर्देशन में बन रही फिल्म गुलाबो सिताबो पल पहले 28 फरवरी, 2020 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट को 28 फरवरी से खिसका कर 17 अप्रैल, 2020 कर दिया गया है। रिलीज डेट आगे क्यों बढ़ाई गयी है इसके कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज की तारीख में बदलाव की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि "@SrBachchan और @ayushmannk, #ShoojitSircar द्वारा निर्देशित #GulaboSitabo अब अब 17 अप्रैल 2020 को रिलीज़ होगी! आप इसे सिनेमाघर में देखने जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: फिल्म दबंग को लेकर सलमान खान ने किया बड़ा खुलासा!

आपको बता दें कि इस साल, 30 अक्टूबर को, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने खुलासा किया था कि शूजीत सिरकार की फिल्म गुलाबो सीताबो 28 फरवरी, 2020 को सिनेमाघर में रिलीज होगी। सूत्रो की माने तो फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव का कारण है अमिताभ बच्चन की तबीयत। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन काफी दिनों से बीमार थे जिसके कारण वह शूटिंग नहीं कर रहे थे। यहीं कारण माना जा रहा है फिल्म की रिलीज डेट टलने का। 

इसे भी पढ़ें: फिल्म तान्हाजी में अजय देवगन और काजोल के इस गाने ने मचाई धूम

प्रमुख खबरें

नासिक में तीन बच्चों को कुएं में धकेला, एक व्यक्ति गिरफ्तार

ऋषिकेश में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से 52 लाख रुपये से अधिक की ठगी की

आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज

पालम फ्लाईओवर पर ट्रक की चपेट में आने से दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत, चालक गिरफ्तार