रूपाणी के इस्तीफे की पटकथा अमित शाह ने 9 सितंबर को ही लिख दी थी? चुनाव से एक साल पहले आनंदीबेन पटेल की भी हुई थी विदाई

By अभिनय आकाश | Sep 11, 2021

साल 2022 के नवंबर-दिसंबर के महीने में गुजरात के विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन इससे ठीक एक साल पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रुपाणी ने अपना इस्तीफा राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफे के बाद रूपाणी ने संगठन में नई ऊर्जा के साथ काम करने की इच्छा जताई है। लेकिन आपको बता दें कि रूपाणी के इस्तीफे से ठीक दो तीन पहले गृह मंत्री अमित शाह का गुजरात दौरा हुआ था, जिसे पूरी तरह से निजी दौरा बताया गया था। जिसके ठीक दो दिन बाद आज विजय रुपाणी का इस्तीफा हो गया।

अमित शाह का 'निजी' गुजरात दौरा 

गृह मंत्री अमित शाह 9 सितंबर की रात को एक निजी दौरे पर गुजरात पहुंचे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित शाह अगले ही दिन दिल्ली के लिए रवाना भी हो गए। दिलचस्प बात ये है कि पार्टी या सरकार के स्तर पर कोई कार्यक्रम या बैठक निर्धारित नहीं था। बल्कि शाह निजी दौरे गुजरात आए थे। अब वो निजी कारण गुजरात के सीएम पद से विजय रुपाणी की विदाई की पटकथा लिखना था या कोई और ये तो साफ नहीं है। लेकिन एक बात तो साफ है कि निजी कारण से अहमदाबाद आये, शाह के रवानगी भरते ही अगले दिन रुपाणी के इस्तीफे की खबर आ  गई।  बता दें कि आज गुजरात के प्रभारी और अमित शाह के खास माने जाने वाले भूुेंद्र यादव गुजरात के दौरे पर हैं।

इसे भी पढ़ें: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पद से दिया इस्तीफा, बोले- PM मोदी का आभारी हूं

आनंदीबेन की भी हुई थी चुनाव पूर्व विदाई

क एक साल पहले अगस्त 2016 में गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने फेसबुक पर अपनी मुख्यमंत्री पद से हटने की इच्छा जाहिर की। लेकिन फेसबुक पर मुख्यमंत्री पद से हटने की बात लिखने से पहले आनंदीबेन पटेल ने सुबह ही अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को भेज दिया था। आनंदीबेन पटेल ने लिखा कि उन्होंने 2 महीने पहले नेतृत्व को मुख्यमंत्री के पद से हटने के लिए कहा था। 

अमित शाह के खास जीतू वाघानी को मिलेगी कुर्सी

मोदी 2.0 के शपथग्रहण से ठीक पहले ट्वीट कर अमित शाह को मंत्री बनने की बधाई देने वाले गुजरात के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघानी तो आप सभी को याद होंगे। अमित शाह के बेहद खास माने जाने वाले वाघानी अगले सीएम पद के दावेदार हो सकते हैं। बता दें कि विजय रूपाणी को हटाकर ही वघानी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था।  

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत