Amit Shah in Telangana: खम्मम में जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह, 15 जून को ‘RRR’ और ‘बाहुबली’ फिल्म के निर्देशक से करेंगे मुलाकात

By अभिनय आकाश | Jun 14, 2023

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना का दौरा करने वाले हैं। अमित शाह खम्मम में जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके साथ ही 15 जून को ‘आरआरआर’ और ‘बाहुबली’ फिल्म निर्देशक राजामौली से भी मिलेंगे। तेलंगाना भाजपा के सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को यहां ब्लॉकबस्टर फिल्मों 'आरआरआर' और 'बाहुबली' के निर्देशक एस एस राजामौली से मुलाकात करेंगे। शाह, जो आज रात एक विशेष विमान से यहां उतरेंगे, गुरुवार को हैदराबाद से लगभग 200 किलोमीटर दूर खम्मम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसे भी पढ़ें: 'गोडसे गांधी का हत्यारा था लेकिन देश का 'सपूत' भी था, औरंगजेब जैसा हमलावर नहीं', बीजेपी नेता गिरिराज सिंह का असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार

हैदराबाद से शाह हेलिकॉप्टर से भद्राचलम पहुंचेंगे और श्रीराम मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करेंगे। वहां से भाजपा के वरिष्ठ नेता खम्मम पहुंचेंगे और आंध्र प्रदेश (अविभाजित) के पूर्व मुख्यमंत्री एन टी रामाराव को माल्यार्पण करने के बाद जनसभा में शामिल होंगे। बैठक के बाद गृह मंत्री सड़क मार्ग से विजयवाड़ा जाएंगे और रात में अहमदाबाद के लिए विशेष उड़ान भरेंगे। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस के विकल्प के रूप में उभरने के लक्ष्य के साथ, भाजपा शाह की जनसभा को एक बड़ी सफलता बनाने के लिए उत्सुक है।

प्रमुख खबरें

China के फूड मार्केट में लगी भीषण आग, 8 लोग जिंदा जले

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी, कंगारुओं की आएगी सामत

डिफेंस कॉरिडोर, बीडा और फार्मा पार्क के जरिये बुंदेलखंड बन जाएगा इंडस्ट्रीज का हब

पार्षद दुलाल सरकार की हत्या के मामले में 3 गिरफ्तार, पुलिस को अब मास्टरमाइंड की तलाश