Telangana में भाजपा की बैठक में शामिल होंगे Amit Shah, चुनाव की रणनीति पर करेंगे चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 28, 2023

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना में बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य स्तरीय बैठक में शामिल होंगे। बैठक के दौरान शाह भाजपा की तेलंगाना इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव के बाद शाह की राज्य की यह पहली यात्रा है, जिसमें भाजपा को ‘‘निराशाजनक’’ परिणाम मिले। भाजपा के सूत्रों ने कहा, ‘‘अमित शाह श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर (ऐतिहासिक चारमीनार के पास) जाएंगे। इसके बाद वह राज्य भर से आए पार्टी नेताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा होगी। साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जाएगी।’’

भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में तेलंगाना की 17 सीटों में से चार पर जीत दर्ज की थी, लेकिन हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत से उसकी उम्मीदों को धक्का लगा है।

प्रमुख खबरें

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप

Christmas पर शर्टलेस होकर Pedro Pascal ने फ्लॉन्ट की हॉट बॉडी, देखकर पागल हुए फैंस