अमित शाह बृहस्पतिवार को शहरी सहकारी बैंकों पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2022

नयी दिल्ली।केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को शहरी सहकारी बैंकों पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में देश के शहरी सहकारी ऋण क्षेत्र की भविष्य की भूमिका पर विचार किया जाएगा। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सम्मेलन में अनुसूचित और बहु-राज्य शहरी सहकारी बैंकों और क्रेडिट सोसायटी से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: मेट्रो परियोजनाएं निर्माण कंपनियों के लिये सृजित करेंगी 80,000 करोड़ रुपये का कारोबार: इक्रा

इस दौरान उन शहरी सहकारी बैंकों को सम्मानित भी किया जाएगा, जिन्होंने समाज सेवा के 100 साल पूरे कर लिए हैं। देश में ऐसे 197 बैंक हैं। इस कार्यक्रम में सहकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा, नेशनल फेडरेशन ऑफ अर्बन कोऑपरेटिव बैंक्स एंड क्रेडिट सोसाइटीज (एनएएफसीयूबी) के मानद अध्यक्ष एच के पाटिल और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस सम्मेलन के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक की विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों तथा बैंकिंग विनियमन (संशोधन) अधिनियम, 2020 पर भी चर्चा की जाएगी।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी