By रेनू तिवारी | Apr 20, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को भीलवाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी 25 लोकसभा सीटें देने जा रहा है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने बेटे वैभव गहलोत के चुनाव प्रचार में फंसे हुए हैं. कांग्रेस ने वैभव को जालौर सीट से मैदान में उतारा। शाह ने कहा कि वैभव गहलोत भारी अंतर से चुनाव हारने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि "चुनाव का पहला चरण कल (शुक्रवार) था। पहले चरण में मतदान करने वाली राजस्थान की सभी 12 सीटें नरेंद्र मोदी को जा रही हैं। राजस्थान तीसरी बार सभी 25 सीटें नरेंद्र मोदी को देने की हैट्रिक बनाने जा रहा है।" गृह मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा पर भी निशाना साधते हुए दावा किया कि वे हर तीन महीने में विदेश में छुट्टियां मनाने जाते हैं। उन्होंने कहा, ''प्रियंका गांधीजी चुनाव के बीच में ही थाईलैंड से छुट्टियां मनाकर लौटीं।''
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर सिर्फ दो चरणों में चुनाव होंगे. 12 लोकसभा सीटों पर लोगों ने 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अगली मतदान तिथि 26 अप्रैल है।