अमित शाह ने दावा किया कि उनकी पार्टी भाजपा एक बार फिर से दो-तिहाई बहुमत के साथ गुजरात में एक बार फिर सरकार बनाएगी। दरअसल, अमित शाह गांधीनगर पहुंचे थे जहां उन्होंने भूपेंद्र पटेल के मुख्यमंत्री पद पर एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि सपने बेचने वालों को गुजरात में कभी चुनावी सफलता नहीं मिलेगी। मैं गुजरात के लोगों को जानता हूं। इसके साथ ही भाजपा नेता ने कहा कि सपने बेचने वालों को गुजरात में कभी सफलता नहीं मिल सकती क्योंकि जनता उन्हीं का समर्थन करती है जो काम करने में विश्वास रखते हैं। इसलिए लोग भाजपा के साथ हैं। भाजपा शानदार जीत हासिल करेगी। उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आपके नेतृत्व में भाजपा आगामी चुनावों में एक बार फिर दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
केजरीवाल का पलटवार
वहीं, आज अरविंद केजरीवाल की ओर से अमित शाह के इस बयान पर बलटवार किया गया। केजरीवाल ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अमित शाह ने बिल्कुल सच बोला। मैं दंग हूं कि वो अपनी पार्टी के ख़िलाफ़ बोल रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बैंक में 15 लाख के सपने दिखाने वाली भाजपा पर नहीं, दिल्ली-पंजाब में फ्री बिजली देने वालों पर भरोसा करना। भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि आज गुजरात सरकार दिल्ली से चलती है। ये रोज़ मुख्यमंत्री बदल देते हैं। यहां की जनता ने विजय रूपाणी, भूपेंद्र पटेल को तो CM नहीं बनाया। ऐसे दिल्ली से सरकार नहीं चलेगी। जो गुजरात के 6 कोरोड़ लोग तय करेंगे, अब वही होगा।