Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह ने कहा- उत्तर प्रदेश में 73 ना 65 इस बार 80 में 80

By संजय सक्सेना | Apr 12, 2024

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के चुनाव में पश्चिमी यूपी की आठ सीटों पर मतदान होना है। अब प्रचार के लिये पांच दिन का समय शेष बचा हैं ऐसे में सभी दलों के नेता प्रचार में पूरी ताकत झोके हुए हैं, इसी क्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुरादाबाद में संभल और मुरादाबाद के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि 2014 और 2019 में पीएम मोदी के पीएम बनने का सबसे बड़ा कारण उत्तर प्रदेश था, हमें उन्हें तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनाना है, इस बार ना 73 चलेंगी ना 65 चलेंगी, इस बार 80 की 80 सीट मोदी की झोली में जाएंगी।


शाह ने कहा कि 2014 से पहले गौ तस्करी होती थी और हिंदुओं का पलायन हो रहा था, आपने सपा को हटाया। अब देखिए उत्तर प्रदेश से गुंडे पलायन कर रहे हैं। कभी राहुल बाबा हमारा मजाक उड़ाते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे। 2019 में एक बार फिर आपने मोदी जी की सरकार बनाई। पांच साल में कोर्ट का फैसला भी आ गया, भूमिपूजन भी हुआ और 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी हो गई।

इसे भी पढ़ें: हाथी की चाल से एनडीए-इंडी गठबंधन दोनों हैरान-परेशान

गृहमंत्री ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस के खड़गे जी कहते हैं कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश वालों को कश्मीर से क्या लेना-देना। मैं इन्हें बताना चाहता हूं कि मुरादाबाद का बच्चा-बच्चा, कश्मीर के लिए अपनी जान देने के लिए तैयार है। 70 साल तक कांग्रेस धारा 370 को बच्चे की तरह अपनी गोद में खिलाती रही। आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया और मोदी जी ने 5 अगस्त, 2019 को धारा 370 को समाप्त कर दिया। शाह ने कहा, ‘मैं यहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2013 में आया था। उस समय यहां पर डर, दंगे, गौ तस्करी और गुंडों का राज चलता था। आपने समाजवादी पार्टी को हटाया और यहां पर डर, गुंडे और गौ तस्करी की जगह वन ड‍िस्‍ट्र‍िस्‍ट वन प्रोडक्‍ट का काम चालू हुआ और विकास आगे बढ़ा

प्रमुख खबरें

बैडमिंटन क्वीन पीवी सिंधु ने उदयपुर में रचाई शादी, अब हैदराबाद में होगा रिसेप्शन

सत्ता के लिए हैं एक साथ, वैचारिक कारणों से नहीं, महायुति गठबंधन पर संजय राउत का तंज

राजद्रोह का कानून खत्म हुआ या नए रूप में और मजबूत होकर आया है? HC ने BNS को लेकर की अहम टिप्पणी

भाजपा सांसदों को अस्पताल से मिली छुट्टी, संसद परिसर में धक्का मुक्की के बाद हुए थे घायल