केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सूरत में अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2022

सूरत। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को गुजरात के सूरत शहर में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय राजसम्मेलन में हिस्सा लेंगे। अपने दिन भर के सूरत दौरे के दौरान शाह, शहर के पास हजीरा में स्थित कृभको टाउनशिप भी जाएंगे, जहां वह बायो-एथेनॉल संयंत्र की आधारशिला रखेंगे। गृह मंत्री मंगलवार रात सूरत पहुंचे। अखिल भारतीय राजसम्मेलन-2022 बुधवार को हिंदी दिवस के अवसर पर सूरत के पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: हिंदी दिवस पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, हिंदी की सरलता, संवेदनशीलता हमेशा लोगों को आकर्षित करती है

शाह ने ट्वीट किया, “राजहिंदी राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोती है। हिंदी सभी भारतीय भाषाओं की सखी है। मोदी सरकार हिंदी सहित सभी स्थानीय भाषाओं के समानांतर विकास हेतु प्रतिबद्ध है।” उन्होंने आगे लिखा, “हिंदी के संरक्षण और संवर्धन में योगदान देने वाले महानुभावों को नमन करता हूं। सभी को ‘हिंदी दिवस’ की शुभकामनाएं।

प्रमुख खबरें

कैंसर का खतरा होगा कम, बस रोजाना करें ये 5 योग

Maneka Gandhi और अन्य कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से पशुओं की बलि पर रोक लगाने का आग्रह किया

ना मणिपुर एक है, ना मणिपुर सेफ है... Mallikarjun Kharge ने बीजेपी पर साधा निशाना

AAP में शामिल हुए Anil Jha, कैलाश गहलोत के इस्तीफे के सवाल को Arvind Kejriwal ने मुस्कुराकर टाला