Amit Shah आज से मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2023

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार से चुनावी राज्य मध्य प्रदेश का तीन दिवसीय दौरा करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि शाह जबलपुर, छिंदवाड़ा, भोपाल, छतरपुर, रीवा, शहडोल, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर की यात्रा करेंगे, जहां वह संभागीय बैठकों और रैलियों को संबोधित करने के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

विज्ञप्ति के मुताबिक, गृह मंत्री शनिवार दोपहर 12.50 बजे जबलपुर में रानी दुर्गावती अस्पताल के पास आदिवासी शहीद राजा शंकर शाह और उनके बेटे रघुनाथ शाह को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद वह दोपहर 1.30 बजे भाजपा के जबलपुर संभागीय कार्यालय में एक बैठक को संबोधित करेंगे।

विज्ञप्ति के अनुसार, शाह दोपहर 3.40 बजे छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में एक जनसभा में शामिल होंगे। इसके बाद वह भाजपा के भोपाल और नर्मदापुरम संभाग की एक बैठक को संबोधित करेंगे। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी।

प्रमुख खबरें

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा

कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए 5 बेहतरीन जॉब्स, मिलेगी अच्छी सैलरी

नरेला सीट पर आप ने Dinesh Bhardwaj को चुनाव मैदान में उतारा? गांवों और अवैध कॉलोनियों की सीट पर तीखा होगा मुकाबला