शाह ने किया साफ, नीतीश ही होंगे बिहार के CM, कहा- LJP को ऑफर की थी काफी सीटें

By अभिनय आकाश | Oct 18, 2020

बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा के स्टैंड पर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है। अमित शाह से टीवी चैनल न्यूज 18 को दिए साक्षात्कार में पूछा गया कि बिहार में यदि भाजपा की सीटें जदयू से अधिक आती हैं तो क्या पार्टी मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी करेगी, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘कोई अगर, मगर की बात नहीं है। नीतीश कुमार बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे। हमने सार्वजनिक घोषणा की है और हम इसे लेकर प्रतिबद्ध हैं।’’

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी ने साधा नीतीश सरकार पर निशाना, बताया हर मोर्चे पर विफल

सके साथ ही बिहार में सत्तारूढ़ गठजोड़ से लोक जनशक्ति पार्टी के अलग होने का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि पार्टी को पर्याप्त संख्या में सीटों की पेशकश की गयी लेकिन फिर भी वह गठबंधन से अलग हो गयी। उन्होंने कहा, ‘‘यह उनका फैसला था, हमारा नहीं।

प्रमुख खबरें

ठाणे में देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़, एक व्यक्ति गिरफ्तार

John Mathai : आजादी के बाद संभाला रेल मंत्रालय, देश की आर्थिक तरक्की में भी दिया है अहम योगदान

उच्च न्यायालय ने कचरा बीनने वालों से संबंधित जनहित याचिका पर सुनवाई की

सिर्फ 2 साल में टूटी शादी और फिर बन गईं बिन ब्याही मां, कुछ ऐसी रही एक्ट्रेस Kalki Koechlin की लाइफ