गृहमंत्री अमित शाह रविवार को तमिलनाडु और केरल के राजनीतिक दौरे पर जाएंगे, जानिए पूरा प्रोग्राम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2021

नयी दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह रविवार को तमिलनाडु और केरल के एकदिवसीय राजनीतिक दौरे पर जाएंगे, जहां वह घर-घर प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह और राजनाथ सिंह हैं किसान लेकिन कृषि मंत्री तोमर नहीं ! 538 में 216 सांसदों का दस्तावेजों में जिक्र 

पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि शाह तिरूवनंतपुरम में भाजपा की ‘‘केरल विजय यात्रा’’ के समापन समारोह को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह दोनों राज्यों में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कन्याकुमारी के सुचिंद्रम में ‘‘वेटरी कोडी एनाधी’’ (चुनावी जीत के लिए जनसंपर्क कार्यक्रम) की शुरुआत करने के अलावा शाह वहां एक रोडशो भी करेंगे, जहां कांग्रेस के निवर्तमान सांसद की मौत के कारण खाली हुई सीट पर भाजपा लोकसभा उपचुनाव भी लड़ रही है। 

इसे भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस ने काट दिये कई वर्तमान विधायकों के टिकट, शुक्रवार को आयेगी पूरी सूची 

भाजपा सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के साथ मिलकर राज्य विधानसभा चुनाव लड़ रही है। केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में छह अप्रैल को एक चरण में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

प्रमुख खबरें

वक्फ कानून की धारा 52ए का कोई पूर्वव्यापी प्रभाव नहीं है: केरल उच्च न्यायालय

तेलंगाना में मध्याह्न भोजन करने से 22 छात्र बीमार, जांच जारी

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में सत्ता परिवर्तन के अगले चरण के लिए बाइडन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये

रुपया शुरुआती कारोबार में 15 पैसे की गिरावट के साथ 83.44 प्रति डॉलर पर