गौतम अडानी के साथ घंटे भर बैठक की अमित शाह ने

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 24, 2017

अहमदाबाद। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को देश के बड़े कारोबारी गौतम अडानी से मुलाकात की। दो दिवसीय गुजरात दौरा समाप्त करने से पहले शाह ने गुजरात एटीएस में पुलिस अधीक्षक हिमांशु शुक्ला से भी मुलाकात की। भाजपा स्रोतों के अनुसार अडानी शाह के घर पर यहां सुबह में आए थे और उन दोनों की मुलाकात लगभग एक घंटे तक चली। एसपी शुक्ला ने भी भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात की।

 

स्थानीय समाचार चैनल के मुताबिक अडानी और शुक्ला अलग-अलग शाह के एसजी राजमार्ग के निकट स्थित आवास पर पहुंचे। इन दोनों बैठकों में हुई बातचीत का पता अभी नहीं चल पाया है। शाह अपराह्न में दिल्ली के लिए निकल गए। शाह ने शनिवार को सोमनाथ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया था।

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?