अहमदाबाद। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को देश के बड़े कारोबारी गौतम अडानी से मुलाकात की। दो दिवसीय गुजरात दौरा समाप्त करने से पहले शाह ने गुजरात एटीएस में पुलिस अधीक्षक हिमांशु शुक्ला से भी मुलाकात की। भाजपा स्रोतों के अनुसार अडानी शाह के घर पर यहां सुबह में आए थे और उन दोनों की मुलाकात लगभग एक घंटे तक चली। एसपी शुक्ला ने भी भाजपा अध्यक्ष से मुलाकात की।
स्थानीय समाचार चैनल के मुताबिक अडानी और शुक्ला अलग-अलग शाह के एसजी राजमार्ग के निकट स्थित आवास पर पहुंचे। इन दोनों बैठकों में हुई बातचीत का पता अभी नहीं चल पाया है। शाह अपराह्न में दिल्ली के लिए निकल गए। शाह ने शनिवार को सोमनाथ में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया था।