दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना का कहर! आमित शाह ने बुलाई मीटिंग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के शाम को शाह के साथ बैठक में भाग लेने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 87 लाख के पार, 24 घंटे में आए 41 हजार नए केस

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि शाह दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेंगे और इससे किस तरह से निपटा जाए, इस बात पर पर चर्चा करेंगे।

प्रमुख खबरें

अखिलेश ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल की टिप्पणी पर सरकार की चुटकी ली

पाक: खैबर पख्तूनख्वा में तीन अभियानों में 13 आतंकवादी मारे गए, एक सैन्य अधिकारी की मौत

मोदी रविवार को गाजियाबाद में नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे

जब मनमोहन ने कहा था, इतिहास मेरे प्रति दयालु होगा