भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अच्छा कार्य कर रही है। एक टीवी समाचार चैनल से बातचीत में शाह ने कहा, ''मैं मानता हूँ कि योगी जी के सामने बहुत बड़ी चुनौती है क्योंकि पिछली सरकारों के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश का प्रशासन ध्वस्त हो गया है और जातिवाद में बंट गया है।'' उन्होंने कहा कि योगी सरकार को विरासत में बहुत-सी समस्याएं मिली हैं लेकिन उनसे निपटने का जो जज्बा सरकार दिखा रही है वह काबिलेतारीफ है।
उत्तर प्रदेश में कथित गौरक्षकों के बढ़ते हमलों के सवाल पर शाह ने कहा कि सभी गौरक्षक भाजपा के सदस्य नहीं होते। कानून व्यवस्था के मोर्चे पर उत्तर प्रदेश में सुधार हुआ है और सरकार सभी मामलों में बिना भेदभाव के न्याय करने की बात कह चुकी है। उन्होंने कहा कि चुनावों में संकल्प पत्र के माध्यम से किये गये वादों को पूरा करने में योगी सरकार जुटी हुई है।