Loksabha Election 2024 से पहले तैयारियों का जायजा लेंगे Amit Shah और JP Nadda, पहुंचे कोलकाता

By रितिका कमठान | Dec 26, 2023

लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार की शुरुआती घंटे में कोलकाता पहुंच चुके हैं। दोनों वरिष्ठ भाजपा नेता कोलकाता में पहुंचकर आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की तैयारी की समीक्षा करेंगे। अमित शाह और जेपी नड्डा 12.45 बजे कोलकाता हवाई अड्डे पहुंचे। आज दोनों नेता पार्टी के सदस्यों के साथ मिलकर बैठक को की श्रृंखला की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां की समीक्षा करने के साथ रणनीति तैयार की जाएगी।

पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी कि भाजपा के दोनों वरिष्ठ नेता अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में संगठनात्मक तैयारियों का आकलन करेंगे। पार्टी नेता ने बताया कि शाह और नड्डा रात करीब पौने एक बजे कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंचे और वे आज दिन में कई संगठनात्मक बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।

अमित शाह और जेपी नड्डा की कोलकाता दौरे को लेकर भाजपा विधायक मनोज तिग्गा का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि हमारे केंद्रीय नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जी बिना कोलकाता और पश्चिम बंगाल का दौरा आगामी दिनों में करते रहेंगे। लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ उनके दौरे भी अधिक संख्या में होंगे। शाह एवं नड्डा के स्वागत के लिए भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और सांसद दिलीप घोष समेत कई नेता हवाई अड्डे पर मौजूद थे।

तिग्गा ने बताया कि गृह मंत्री और भाजपा प्रमुख मंगलवार सुबह गुरुद्वारा बड़ा सिख संगत और कालीघाट मंदिर जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे राज्य पदाधिकारियों और संगठनों के साथ कई बैठकें भी करेंगे और आम चुनाव से पहले संगठनात्मक ताकत का आकलन करेंगे। तिग्गा ने बताया कि बाद में शाम के वक्त दोनों नेता नयी दिल्ली के लिए प्रस्थान करने से पहले राष्ट्रीय पुस्तकालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

प्रमुख खबरें

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप