दुर्गा पूजा से पहले अमित शाह और जेपी नड्डा आएंगे पश्चिम बंगाल: घोष

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 13, 2019

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह औरकार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा दूर्गा पूजा से पहले संगठनात्मक पहलुओं पर गौर करने और जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त किये जाने के बारे में लोगों को बताने संभवत: पश्चिम बंगाल के दौरे पर आयेंगे। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बताया कि नड्डा संभवत: 27 सितंबर को बंगाल के दौरे पर आयेंगे और उनका कार्यक्रम जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर राज्य का विशेष दर्जा वापस लिये जाने के बारे में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने का है।

इसे भी पढ़ें: डीडीसीए ने फिरोजशाह कोटला का नाम अरुण जेटली स्टेडियम रखा

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर नयी दिल्ली में पार्टी मामलों की बैठक में हिस्सा लेने के बाद गुरूवार की सुबह यहां लौटे घोष ने बताया कि शाह महालया के दौरान अथवा उसके बाद दुर्गा पूजा का उद्घाटन करने यहां आयेंगे। घोष ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कई पूजा समितियां हैं जिन्होंने इच्छा जतायी है कि शाह उद्घाटन करें। हमने इस बारे में अमित शाह जी को सूचित किया, उन्होंने कहा कि वह इस आग्रह पर गौर करेंगे। अभी इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा चिन्मयानंद के साथ खड़ी है, मीडिया ने मामले पर आंख मूंद रखी है: आप

घोष ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने के अपने फैसले के बारे में जनता को बताने के लिए लिए देश भर में कार्यक्रम और सेमिनार आयोजित कर रहे हैं। इसी के एक हिस्से के रूप में हम बंगाल में भी कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। 27 सितंबर को बंगाल में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसे जे पी नड्डा जी संबोधित करेंगे। कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नड्डा पहली बार पश्चिम बंगाल जायेंगे। प्रदेश भाजपा के सूत्रों के अनुसार अपने दौरे के दौरान नड्डा राज्य इकाई के संगठनात्मक मामलों का जायजा लेंगे और पश्चिम बंगाल जमीनी राजनीतिक स्थिति के बारे में भी जानकारी लेंगे।

Ola व Uber के अलावा और कौन से कारण हैं जिनसे घट रही Car Sales, पूरी जानकारी के लिए देखें वीडियो: 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा