अभी हम जहां हैं, वहीं पर हैं... BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच Champai Soren ने बताई अपने दिल्ली आने की वजह

FacebookTwitterWhatsapp

By एकता | Aug 18, 2024

अभी हम जहां हैं, वहीं पर हैं... BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच Champai Soren ने बताई अपने दिल्ली आने की वजह

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो नेता चंपई सोरेन ने अपने पाला बदलने की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से कहा कि अभी हम जहां हैं, वहीं पर हैं। इसके अलावा चंपई सोरेन ने कहा कि वह अपने किसी निजी काम से आए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपनी बेटी से मिलने दिल्ली आए हैं। बता दें, पिछले कुछ दिनों से अटकलें थीं कि सोरेन पार्टी के कुछ विधायकों के साथ भगवा पार्टी में शामिल हो सकते हैं।


शनिवार को भाजपा के सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात करने के बारे में पूछने पर चंपई सोरेन ने जवाब दिया कि अभी हमारी किसी से मुलाकात नहीं हुई है। बता दें, शुक्रवार को खबर आयी थीं कि हेमंत सोरेंट के जेल से वापस आने के बाद जिस तरह से चंपई को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, उससे वह नाराज चल रहे हैं।


 

इसे भी पढ़ें: दर्द देने वाले, दवा देने का दावा न करें! BJP पर Akhilesh Yadav ने कसा तंज, कहा- शिक्षा और युवाओं को आपसी लड़ाई से दूर रखे भाजपा


शनिवार को सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात की खबरें सामने आयी और फिर पार्टी के छह अन्य विधायकों के साथ उनके भाजपा में शामिल होने की खबरें आने लगी। सोरेन के साथ जो छह विधायक हैं, उनमें दशरथ गगराई, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, लोबिन हेम्ब्रोम और समीर मोहंती शामिल हैं।

 

इसे भी पढ़ें: निर्भया कांड से हमने क्या सीखा, व्यवस्था में क्या बदलाव आया है? Kolkata घटना पर Asha Devi ने पूछे सख्त सवाल


हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कथित भूमि घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद सोरेन परिवार के करीबी माने जाने वाले चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था। बाद में झारखंड उच्च न्यायालय से हेमंत सोरेन को जमानत मिल गयी और चंपई सोरेन को पद से हटा दिया गया ताकि हेमंत को फिर से झारखंड का मुख्यमंत्री बनाया जा सके।

प्रमुख खबरें

भारत ने 26 स्थानों पर पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को किया विफल, पड़ोसी मुल्क के लाहौर, रावलपिंडी और इस्लामाबाद तक धमाके

आतंक की फैक्ट्री Pakistan को मिला IMF से लोन, भारत ने किया था कड़ा विरोध

विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान, भारत आतंकवाद की चुनौती का डटकर सामना कर रहा, आतंक के लिए शून्य सहनशीलता होनी चाहिए

Operation Sindoor | जम्मू में फिर हुआ ब्लैकआउट, धमाके की आवाजें हुई तेज, पाक ड्रोन हमले के बाद बजे सायरन, CM उमर अब्दुल्ला ने कर दिया ये ट्वीट