राजस्थान में जारी राजनीतिक उठा-पटक के बीच कांग्रेस ने पायलट से विधायक दल की बैठक में भाग लेने की अपील की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2020

जयपुर। राजस्थान में जारी राजनीतिक उठा-पटक के बीच कांग्रेस नेतृत्व ने बागी तेवर अपनाने वाले उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों से एक बार फिर से पार्टी विधायक दल की बैठक में शामिल होने की अपील की। कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवार को यहां दिल्ली रोड पर एक होटल में 11 है। इस बैठक से पहले पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने पायलट व उनके समर्थकों से बैठक में शामिल होने की अपील सोशल मीडिया के जरिए की। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने विधानसभा में जल्द से जल्द शक्ति परीक्षण की मांग की

पांडे ने ट्वीट किया, मैं सचिन पायलट और उनके सभी साथी विधायकों से अपील करता हूँ कि वे आज की विधायक दल की बैठक में शामिल हों। उन्होंने आगे लिखा है, ‘‘कांग्रेस की विचारधारा और मूल्यों में अपना विश्वास जताते हुए कृपया अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा सोनिया गांघी व राहुल गांधी के हाथ मज़बूत करें। ’ उन्होंने कहा कि पायलट व उनके समर्थकों को एक और मौका दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बागी तेवर अपना चुके पायलट व उनके समर्थक सोमवार को विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। पायलट आज की बैठक में शामिल होंगे या नहीं, इसको लेकर भी अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हैं। सोमवार की बैठक के बाद कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया था कि कांग्रेस व उसके समर्थक निर्दलीय व अन्य को मिलाकर 109 विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार को समर्थन दिया है।

प्रमुख खबरें

Belly Fat: बेली फैट बढ़ने पर आप हो सकते हैं इन गंभीर समस्याओं के शिकार, जानिए क्या है कारण

New Delhi-Srinagar Vande Bharat | ट्रेन में पांच सितारा होटल का सुख देना चाहती हैं सरकार, दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर सेवा जल्द होगी शुरू | All Details Inside

झारखंड के समाज और संस्कृति के लिए खतरा ‘घुसपैठ’ : हिमंत

Delhi Air Pollution| गंभीर स्तर पर पहुंचा दिल्ली में AQI, सरकार ने लागू की GRAP-4, अब इन कार्यों पर लगा प्रतिबंध