आदर्श आचार संहिता के बीच मुंबई पुलिस ने 2.3 करोड़ रुपये जब्त किए, 12 लोग हिरासत में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2024

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने दक्षिण मुंबई के कालबादेवी में 12 लोगों से 2.3 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लोकमान्य तिलक मार्ग थाना पुलिस और निर्वाचन अधिकारियों की एक टीम ने बृहस्पतिवार रात कुछ लोगों को रोका।

अधिकारियों के अनुसार, इन लोगों की तलाशी लिए जाने पर उनके पास 2.3 करोड़ रुपये की नकदी मिली। रकम लेकर जा रहे ये लोग न तो नकदी से संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर सके और न ही वे इतनी बड़ी रकम ले जाने का कोई कारण बता पाए।

राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गठित निगरानी टीम नकदी, शराब और अन्य संभावित प्रलोभनों जैसी वस्तुओं को लेकर सतर्क हैं।

अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार की सुबह तक हुई कागजी कार्रवाई और पूछताछ के बाद धन जब्त कर लिया गया तथा नकदी ले जा रहे 12 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि बाद में जांच के लिए नकदी आयकर विभाग को सौंप दी गई।

प्रमुख खबरें

National Conference-Congress गठबंधन की सरकार बनने के बाद से Jammu-Kashmir में बढ़ी आतंकी घटनाएं

Demonetization Anniversary: नोटबंदी की सालगिरह पर Akhilesh Yadav ने साधा भाजपा पर निशाना, अर्थव्यवस्था के संबंध में कही बात

हिंदुओं पर हमले के बाद क्या जाने वाली है युनूस की कुर्सी? भारत से चुपचाप ट्रंप तक पहुंच गई शेख हसीना!

किसान सम्मेलन के माध्यम से केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने उपचुनाव में भाजपा के लिए मांगा समर्थन