अमेरिकी थल सेना के सैनिक ने सैन्य टुकड़ी पर हमले की साजिश रचने का अपराध स्वीकार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2022

न्यूयार्क|  अमेरिकी थल सेना के एक सैनिक ने 2020 में एक हमले के जरिये अपनी सैन्य टुकड़ी के सदस्यों की हत्या की साजिश रचने का अपराध स्वीकार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

लुइसविले,केनटकी के रहने वाले एथन फेलन मेलजर (24) ने बताया कि वह एक समूह की ओर से इस हमले को अंजाम देना चाहता था जो पश्चिमी सभ्यता को नष्ट करने के लिए हिंसा को बढ़ावा देता है। मेलजर ने मैनहट्टन संघीय अदालत में अपना अपराध स्वीकार किया।

मामले में अगले साल छह जनवरी को सजा सुनाई जाएगी। अमेरिकी सैनिकों की हत्या की कोशिश करने, आतंकवाaदियों की मदद करने की कोशिश करने और राष्ट्रीय रक्षा सूचना साझा करने का अपराध स्वीकार करने को लेकर उसे 45 साल की कैद की सजा हो सकती है।

अदालती दस्तावेजों के मुताबिक, संघीय अधिकारियों ने कहा कि मेलजर दिसंबर 2018 में सेना में शामिल होने से पहले एक कट्टरपंथी हिंसक समूह का सदस्य था जिसे ‘ऑर्डर ऑफ नाइन एंज्ल्स’ या 09ए के नाम से जाना जाता है।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ