अमेरिकी जज ने आतंकवादी मामले में एक पाकिस्तानी को किया दोषमुक्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2019

सैक्रामेंटो। अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने पाकिस्तान में एक आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के बाद अमेरिका में हमले की साजिश रचने के मामले में कैलिफोर्निया के एक व्यक्ति को 2006 में दोषी ठहराये जाने के फैसले को मंगलवार को पलट दिया। व्यक्ति पाकिस्तानी मूल का है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया ने फिर से दागीं दो बैलिस्टिक मिसाइलें: सियोल

संघीय अभियोजक फैसले की समीक्षा कर रहे हैं और उन्होंने अभी तत्काल यह नहीं बताया कि वे कैलिफोर्निया के सेंट्रल वैली कृषि क्षेत्र के लोदी समुदाय से चेरी बीनने का काम करने वाले हामिद हयात पर फिर से मामला चलाए जाने की मांग करेंगे या नहीं। हयात ने पहले ही आतंकवादियों को सहायता प्रदान करने और एफबीआई एजेंटों से झूठ बोलने के मामले में मिली 24 साल की सजा में से 14 साल से अधिक की सजा काट ली है। वे अमेरिकी जिला न्यायाधीश गारलैंड ई. बरेल जूनियर के फैसले के खिलाफ अपील कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत जाने वाले व्यापार प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे कोलोराडो के गवर्नर

रियोर्डन एंड होर्गन की कानूनी फर्म के नेतृत्व में हयात की नयी कानूनी टीम के सदस्यों ने कहा कि वे एरिजोना की सैफोर्ड के संघीय कारागार से उसकी तत्काल रिहाई की मांग करेंगे। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘दो संघीय न्यायाधीशों ने कई गवाहों की गवाही को विश्वसनीय पाया है कि हामिद उन अपराधों को अंजाम नहीं दे सकता, जिनका उस पर आरोप लगाया गया था।’’

 

प्रमुख खबरें

National Epilepsy Day 2024: आखिर क्यों पड़ते हैं मिर्गी के दौरे? जानें इसके लक्षण

महिला शिक्षा का विरोध करने वाले मौलाना Sajjad Nomani से मिलीं Swara Bhaskar, नेटिजन्स ने लगा दी क्लास

कैंसर का खतरा होगा कम, बस रोजाना करें ये 5 योग

Maneka Gandhi और अन्य कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से पशुओं की बलि पर रोक लगाने का आग्रह किया