By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2017
तेहरान। ईरान में अगले माह होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए कट्टरपंथी उम्मीदवार ने कहा है कि अमेरिका को ईरान से डरना चाहिए ताकि वह प्रतिबंध और धमकियों के मामले में पीछे हटे। ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता आयतुल्ला अली खमैनी के बेहद करीबी इब्राहिम रईसी ने बुधवार को स्टेट टीवी में टॉक शो में कहा कि ‘‘आज अमेरिकी लोग ईरान शब्द से खौफ खाते हैं। यही हल है। पीछे हटना कोई हल नहीं है। हमें उन्हें पीछे हटने के लिए दबाव डालना चाहिए।’’
रईसी का मुकाबला वर्तमान राष्ट्रपति हसन रहानी से है जिनकी अपेक्षाकृत उदारवादी छवि है और जिनके कार्यकाल में ही पश्चिमी देशों के साथ एतिहासिक परमाणु समझौता हुआ है। हालांकि देश के कट्टरपंथी इस समझौते की निंदा करते हैं। उनका तर्क है कि इस समझौते में रहानी ने काफी कुछ दे दिया है। अगले माह होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रहानी को मुख्य उम्मीदवार माना जा रहा है।