ईरानी हवाईक्षेत्र का उल्लंघन करने पर अमेरिकी ड्रोन को गिराया गया: मोहम्मद जवाद जरीफ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2019

तेहरान। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने गुरुवार को कहा कि ‘‘ईरानी हवाईक्षेत्र का उल्लंघन’’ करने पर अमेरिकी सैन्य निगरानी ड्रोन को गिराया गया। अपने दावों की पुष्टि की लिए उन्होंने निर्देशांक (अक्षांश और देशांतर की जानकारी) भी पेश किए। उन्होंने कहा कि ड्रोन को ‘‘कोह-ए-मुबारक के पास चार बजकर पांच मिनट पर निर्देशांक (25 डिग्री 59 43  उत्तर 57 डिग्री 02 25 पूर्व) में ड्रोन को निशाना बनाया गया। हमने अमेरिकी सैन्य ड्रोन को अपने समुद्री क्षेत्र से बरामद भी कर लिया है, जहां उसे गिराया गया था।’’

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी सेना ने कहा, जापानी टैंकर पर ईरान से मिलती-जुलती बारूदी सुरंग से हुआ हमला

जरीफ ने पहले ट्वीट किया था कि हम यह साबित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र जाएंगे कि ड्रोन हमारे हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ और ‘‘अमेरिका झूठ बोल रहा है।’’ इससे पहले पेंटागन ने ईरान के अमेरिकी सैन्य निगरानी ड्रोन को मार गिराने की पुष्टि करते हुए इस बात पर जोर दिया था कि वह अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में था। अमेरिका के ओमान की खाड़ी में टैंकरों पर हुए हमलों के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराने के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव जारी है।

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra Elections 2024 । महाराष्ट्र की जनता को महाविकास अघाड़ी से ज्यादा महायुति पर भरोसा

तिलकोत्सव में शामिल होने के लिए जनकपुर से अयोध्या तक सैकड़ों श्रद्धालु कर रहे हैं पदयात्रा

गुजरात: मादक पदार्थ जब्ती मामले में आठ विदेशी नागरिक चार दिन की पुलिस हिरासत में

झारखंड: आदिवासी श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से एक की मौत, 20 लोग घायल