सेंटिनल आदिवासियों के हाथों मारा गया था अमेरिकी नागरिक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2018

पोर्ट ब्लेयर। अंडमान में पिछले महीने सेंटिनल आदिवासियों के हाथों मारा गया अमेरिकी नागरिक वहां सुनियोजित रोमांचक यात्रा पर गया था। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (एनसीएसटी) के प्रमुख नंदकुमार साई ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह पर सेंटिनल जैसी कई आदिम जनजातियां हैं जिनसे बाहरी लोगों के संपर्क करने पर पाबंदी है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका ने UN से ईरान के मिसाइल परीक्षण की आलोचना करने की अपील की

उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच से ऐसा लगता है कि अमेरिकी नागरिक जॉन एलन चाऊ वहां सुनियोजित रोमांचक यात्रा पर गया था। उन्होंने कहा कि जांच अभी जारी है। उत्तरी सेंटिनल द्वीप पर संरक्षित तथा एकांतवासी आदिवासियों ने 27 वर्षीय चाऊ की हत्या कर दी थी। चाऊ कुछ मछुआरों की मदद से वहां पहुंचे थे। उत्तरी सेंटिनल द्वीप पर जाने पर पाबंदी है। साई ने बताया कि चाऊ की यात्रा में मदद करने वाले लोगों की पहचान की कोशिश जारी है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन 2020 में लड़ सकते हैं राष्ट्रपति चुनाव

इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘इन द्वीपों पर रहने वाले आदिम जनजाति के लोगों पर विदेशी नागरिकों की हमेशा से नजर रही है और उन्होंने पहले भी जनजातीय लोगों से संपर्क करने के प्रयास किए हैं। हमें इन जनजातियों के लोगों की सुरक्षा करने और उनके रहने के स्थान को बाहरी लोगों के लिए पूरी तरह बंद करने की जरूरत है।’’

 

प्रमुख खबरें

नीतीश ने 200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

Pakistan ने तालिबान के पीठ में घोपा छुरा, रातोंरात पाकिस्तान की अफगानिस्तान में बड़ी एयर स्ट्राइक, 15 लोगों की मौत

मप्र में कार में आग लगने से चालक जिंदा जला

कश्मीर:रोपवे परियोजना के खिलाफ 72 घंटे के कटरा बंद की घोषणा