Trump WHO Withdrawal: ट्रंप के शपथ लेते ही विश्व स्वास्थ्य संगठन से बाहर होगा अमेरिका, जानें क्या होगा असर

By अभिनय आकाश | Dec 24, 2024

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम कथित तौर पर उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) छोड़ने की तैयारी कर रही है। यह संभावित वापसी उनके कार्यालय में पहले दिन की शुरुआत में ही हो सकती है। रॉयटर्स के हवाले से जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में वैश्विक स्वास्थ्य कानून के प्रोफेसर और राष्ट्रीय और वैश्विक स्वास्थ्य कानून पर डब्ल्यूएचओ सहयोग केंद्र के निदेशक लॉरेंस गोस्टिन ने कहा कि मेरे पास यह अच्छे अधिकार के साथ है कि वह वापस लेने की योजना बना रहे हैं, शायद पहले दिन या बहुत जल्दी ही। 

इसे भी पढ़ें: China से नफरत करते-करते उसी की तरह व्यवहार भी करने लगे ट्रंप, कनाडा, पनामा, ग्रीनलैंड के बाद विस्तावादी विशलिस्ट में कौन?

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेबियस ने पहले कहा था कि संगठन को संक्रमण के लिए अमेरिका को समय और स्थान देने की जरूरत है। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि राज्य मई 2025 तक महामारी समझौते पर पहुंच सकते हैं। ट्रम्प ने लगातार डब्ल्यूएचओ की आलोचना की है, खासकर कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए। उन्होंने संगठन पर चीन के बहुत करीब होने का आरोप लगाते हुए 2020 में वापसी की प्रक्रिया शुरू की। इस कार्रवाई को बाद में राष्ट्रपति जो बिडेन ने उलट दिया था।

इसे भी पढ़ें: Trump की जीत के बाद भारत की ओर से पहली बड़ी यात्रा, विदेश मंत्री जयशंकर 24-29 दिसंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे

कुछ विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि डब्ल्यूएचओ से अमेरिका के हटने से महामारी से लड़ने के अंतरराष्ट्रीय प्रयास कमजोर हो सकते हैं। गोस्टिन ने कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य में अमेरिका का प्रभाव और दबदबा खत्म हो जाएगा और चीन उस शून्य को भर देगा। मैं एक मजबूत डब्ल्यूएचओ के बिना दुनिया की कल्पना नहीं कर सकता। लेकिन अमेरिका के हटने से एजेंसी गंभीर रूप से कमजोर हो जाएगी। ट्रम्प ने अपने दूसरे प्रशासन के दौरान डब्ल्यूएचओ के कई आलोचकों को प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य पदों पर नामांकित किया है। 

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?