By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2018
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका दूसरे देशों की मदद करना चाहता है लेकिन जापान और दक्षिण कोरिया जैसे अमीर देशों की नहीं, क्योंकि वह उनकी सेनाओं की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। राष्ट्रपति ने बुधवार को विस्कोन्सिन में एक रैली में कहा कि अमेरिका अमीर देशों की सेनाओं की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं लेकिन इसके लिए उसे पैसे नहीं मिलते और मिलते भी हैं तो बेहद कम। ट्रंप ने रैली में अपने समर्थकों से कहा, ‘‘हम दूसरे देशों की मदद करेंगे। लेकिन हम अमीर देशों की मदद नहीं कर सकते, उन अमीर देशों की ... जहां हम उनकी सेनाओं की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं तथा उसके लिए हमें पैसे नहीं मिलते और मिलते भी हैं तो बेहद कम।
ऐसा नहीं चल सकता। ये अमीर देश हैं।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने इन देशों के शासनाध्यक्षों से बात की है और यह मुद्दा उठाया है। उन्होंने जापान और दक्षिण कोरिया के नाम लेने से पहले कहा, ‘‘मैंने उनमें से कुछ से संपर्क किया। मुझे नहीं पता कि मुझे आपको उनके नाम बताने चाहिए या नहीं।
किसे फर्क पड़ता है? ऐसे कई देश हैं।’’ट्रंप ने कहा कि उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से कहा कि अमेरिका उनकी सेना की जिम्मेदारी संभालता है और जापान अपनी सेना के एक छोटे से हिस्से के लिए पैसे देता है, बाकी जिम्मेदारी अमेरिका के पास है। यह नहीं होना चाहिए और जापान को अमेरिका की मदद करनी चाहिए। इसी तरह उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया में अमेरिका के 32,000 सैनिक तैनात हैं और उसके लिए पूर्वी एशियाई देश उसे कोई पैसे नहीं देता। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें पैसे देने होंगे।’’