यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध के दौरान भारत के शांति प्रयासों का अमेरिका स्वागत करता है : वेदांत पटेल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 15, 2024

अमेरिका ने कहा है कि वह रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के दौरान दोनों देशों के बीच शांति लाने के भारत के प्रयासों का स्वागत करता है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने यहां यह बात कही।

पटेल इस महीने के अंत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संभावित यूक्रेन यात्रा के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बुधवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘ हम अनेक मुद्दों पर अपने भारतीय साझेदारों के साथ संपर्क में हैं और निश्चित रूप से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के दौरान भारत की बातचीत का स्वागत करेंगे....।’’ मोदी 21 से 23 अगस्त तक पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा पर जा सकते हैं हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

प्रमुख खबरें

South Korea Plane Crash । मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला विमान, अबतक 120 लोगों की मौत

गुलाबों के फूलों से बनाएं Homemade Moisturizer, सर्दियों में मिलेंगी खिली-खिली त्वचा

टेक्सास और मिसिसिपी में तूफान से दो लोगों की मौत, छह लोग घायल

अमेठी में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत