चीन के साथ व्यापार सौदा करने को तैयार नहीं अमेरिका: ट्रंप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2019

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह चीन के साथ व्यापार सौदे को अंतिम रूप देने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने संकेत दिया कि वह सितंबर में होने वाली बातचीत को रद्द कर सकते हैं। इससे अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध के और अधिक तेज होने की उम्मीद है। ट्रंप ने छुट्टियों के लिए व्हाइट हाउस से रवाना होने से पहले संवाददाताओं से कहा,  हम देखेंगे कि हम सितंबर में बैठक कर पाते हैं या नहीं। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से क्यों खुश नहीं है डोनाल्ड ट्रंप

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह ट्रंप द्वारा चीनी उत्पादों पर नये तरह के दंडात्मक शुल्क लगाये जाने और इसके जवाब में बीजिंग द्वारा अमेरिका से सभी तरह के कृषि उत्पादों की खरीद रोके जाने के बाद दोनों देशों के संबंधों में और अधिक कड़वाहट आ गयी है। ट्रंप ने कहा,  हम सौदे के लिए तैयार नहीं है लेकिन हम देखते हैं कि क्या होता है। उन्होंने कहा, हमारे पास सभी तरीके हैं। हम अच्छा कर रहे है। अमेरिका और चीन के वार्ताकारों के बीच जुलाई में बैठक हुई थी और अगले दौर की बैठक सितंबर में होनी है। ट्रंप ने कहा, बैठकें होती हैं या रद्द होती हैं, यह हम देखेंगे। 

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti