America: माइक पेंस सात जून को आयोवा से राष्ट्रपति चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2023

न्यूयॉर्क। अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस रिपब्लिन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए अगले सप्ताह आयोवा से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। पेंस के रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए दावेदारी पेश करने के बाद पार्टी में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने एक और प्रतिद्वंद्वी खड़ा हो गया है।

इसे भी पढ़ें: India and China के बीच संबंध ‘मुश्किल’ होते जा रहे हैं: राहुल गांधी

पेंस द्वारा प्रचार अभियान शुरू करने की आधिकारिक घोषणा से पहले उनके दो करीबियों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि पूर्व उपराष्ट्रपति सात जून को अपने 64वें जन्मदिन के अवसर पर डेस मोइनेस में एक सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि पेंस अपने राष्ट्रपति चुनाव अभियान से पहले समर्थकों के लिए एक वीडियो संदेश भी जारी करेंगे।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Unsold Players List: इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार, अर्जुन तेंदलुकर से शार्दुल ठाकुर तक शामिल

विश्व एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन को भारत में, खेलमंत्री से 2036 ओलंपिक की दावेदारी पर की बात

गुरजपनीत सिंह पर CSK ने खेला दांव, करोड़ों में बिका तमिलनाडु का ये गेंदबाज

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा