रैवये में बदलाव लाकर अपनी ही साख को ठेस पहुंचा रहा है अमेरिका: चीन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 31, 2018

बीजिंग। चीन ने कहा कि व्यापार शुल्कों को लेकर बार बार अपने ‘रवैये’ को बदलकर अमेरिका का ट्रंप प्रशासन अपनी ही साख को ठेस पहुंचा रहा है। इसके साथ ही चीन ने आगाह किया है कि वह व्यापार युद्ध नहीं चाहता है लेकिन अपने वाजिब हितों की रक्षा के लिए मजबूत कदम उठाएगा। उल्लेखनीय है कि ट्रंप प्रशासन ने चीन से आयातित होने वाले 50 अरब डालर के सामान पर 25% शुल्क लगाने की चेतावनी दी है। 

इस पर प्रतिक्रिया में विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चु नींग ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय रिश्तों में किसी देश के रुख व रवैये में बार बार बदलाव से उसकी खुद की साख प्रभावित होगी।’ प्रवक्ता ने अमेरिका को अपने ‘ कर्म और वचन ’ पर कायम रहने की नसीहत दी।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी