अमेरिका: अलास्का के समुद्र में मछुआरों की नौका पलटी, पांच लोग लापता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 02, 2024

अलास्का की राजधानी जुनो के समीप खराब मौसम के बीच मछुआरों की एक नौका के समुद्र में पलट जाने से पांच लोग लापता हो गए और उनकी तलाश की जा रही है। अमेरिकी तटरक्षक बल ने रविवार को यह जानकारी दी।

तटरक्षक बल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, लगभग 50 फुट लंबी नौका ‘विंड वॉकर’ के चालक दल ने रात 12 बजकर 10 मिनट पर संदेश भेजा कि उनकी नौका पलटने वाली है, लेकिन इसके अलावा और कुछ जानकारी नहीं दे पाया।

बाद में पता चला कि ‘विंड वॉकर’, जूनो के दक्षिण-पश्चिम में पॉइंट कुवर्डन के पास पानी में पलट गई। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘एएमएचएस हबर्ड’ नौका के चालक दल ने यह संदेश सुना और वे घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे।

बचाव कार्य के लिए तटरक्षक बल ने एक ‘एमएच-60 जेहॉक’ हेलीकॉप्टर और एक नौका को मौके पर भेजा। तलाशी अभियान जारी है। तटरक्षक बल ने बताया कि कुछ लोगों के अनुसार ‘विंड वॉकर’ पर पांच लोग सवार थे, लेकिन अधिकारियों ने लोगों की संख्या के संबंध में पुष्टि नहीं की है।

प्रमुख खबरें

अनुशासनहीनता बेरोकटोक जारी, भाजपा विधायक बसंगौड़ा पाटिल यतनाल को कारण बताओ नोटिस

लखनऊ सुपर जायंट्स में हैं कई लीडर, LSG के मालिक संजीव गोयनका ने बताए ये नाम

इंतजार खत्म! Maharashtra के लिए BJP ने तय किए ऑब्जर्वर, इन नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी

नर्स के साथ रेप, हॉस्पिटल मालिक ने पीड़िता को ही नौकरी से निकाला