अमेरिका ने अफगानिस्तान की सहायता राशि में की 16 करोड़ डॉलर की कटौती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 20, 2019

वाशिंगटन। अमेरिका ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि अफगानिस्तान सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में नाकाम रही है और उसे सीधे तौर पर दिये जाने वाले धन में 16 करोड़ डॉलर से अधिक की कटौती की जाती है। अफगानिस्तान में करीब हफ्ते भर बाद होने वाले चुनाव से पहले अमेरिका ने यह कदम उठाया है।

इसे भी पढ़ें: इमरान खान की ट्रंप से 23 सितंबर को हो सकती है मुलाकात, फिर उठेगा कश्मीर मुद्दा

विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एक बयान में कहा कि हम उन लोगों के खिलाफ हैं जो अपने पद का दुरूपयोग करते हैं और विदेशी सहायता के लाभों से अफगान अवाम को वंचित करने में तथा अधिक समृद्ध भविष्य से उन्हें दूर करने में अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: अकबरुद्दीन ने कहा, UNGA में मोदी की मौजूदगी के ठोस परिणाम निकलेंगे

उन्होंने कहा कि अमेरिका भ्रष्टाचार की निगरानी करने की प्रभारी अफगान संस्था के साथ कार्य स्थगित कर रहा है क्योंकि यह एक साझेदार बने रहने के योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि अफगान सरकार भ्रष्टाचार से लड़ने में एक स्पष्ट प्रतिबद्धता प्रदर्शित करेगी ताकि अफगान अवाम की सेवा की जा सके और उनके विश्वास को कायम रखा जा सके।

 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने Hyundai Heavy Industries पर लगाया 4.70 करोड़ डॉलर का जुर्माना

 

पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका ऊर्जा परियोजना के लिए 10 करोड़ डॉलर का वादा वापस ले रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका इसके लिए अफगान प्राधिकारों को धन भेजने के बजाय इसे प्रत्यक्ष रूप से वित्त पोषित करेगा। 

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा