अटलांटा (अमेरिका)। अटलांटा के हवाईअड्डे के सुरक्षा जांच क्षेत्र में शनिवार को दुर्घटनावश बंदूक चल जाने से अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
हार्टसफिल्ड जैक्सन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने ट्विटर पर बताया कि हवाईअड्डे में कोई हमलावर नहीं है। अटलांटा पुलिस ने कहा कि कोई घायल नहीं हुआ है।
यह घटना दोपहर को करीब डेढ़ बजे सुरक्षा जांच क्षेत्र में हुई। बंदूक चलने की आवाज और उसके कारण मची अफरा-तफरी के वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर डाले। देश के अन्य हिस्सों से अटलांटा आने वाले विमानों को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया।
हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि कोई यात्री और कर्मचारी खतरे में नहीं हैं।
अभी यह नहीं बताया गया है कि बंदूक किसी यात्री की थी या फिर हवाईअड्डे के किसी कर्मचारी की। इस मामले में जांच चल रही है।
हवाईअड्डे पर सामान्य परिचालन दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बहाल हो गया।
अटलांटा जर्नल-कांस्टीट्यूशन के मुताबिक अधिकारियों ने अभी यह भी नहीं बताया है कि बंदूक से कितनी गोलियां चलीं।