America: बाइडन ने प्यूर्टो रिको में डेमोक्रेटिक पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2024

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश में इस साल होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी का उम्मीदवार चुने जाने की प्रक्रिया के तहत हुए प्यूर्टो रिको का प्राइमरी चुनाव रविवार को जीत लिया।

प्यूर्टो रिको में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने 65 में से 36 डेलीगेट (मतदाताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले पार्टी सदस्य) को भी चुना जिन्हें अगस्त के अंत में शिकागो में होने वाले ‘राष्ट्रीय डेमोक्रेटिक सम्मेलन’ में भेजे जाने की संभावना है।

बाइडन ने प्यूर्टो रिको प्राइमरी चुनाव में 91.3 प्रतिशत मत प्राप्त कर 55 डेलीगेट का समर्थन हासिल कर लिया। इस साल की शुरुआत में, प्यूर्टो रिको की डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष चार्ली रोड्रिग्ज ने कहा था कि वह अगले राष्ट्रपति पद के चुनाव में वोट डालने के इच्छुक द्वीप के लोगों के लिए नवंबर में एक प्रतीकात्मक चुनाव कराने की कोशिश करेंगे।

प्रमुख खबरें

Pros And Cons Of Vibrators । मजे देने वाले वाइब्रेटर कर सकते हैं हालत खराब, संभलकर करें इनका इस्तेमाल

सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो हिंदू मंदिर, विश्व हिंदू परिषद चलाएगा अभियान, सपा का आरोप- ध्यान भटकाने की कोशिश

तेलंगाना में झील में महिला कांस्टेबल, दो अन्य के शव मिले

ज़िंदगी में ‘अ’ का प्रवेश