वाशिंगटन। अमेरिका ने भारत और चीन के सैनिकों के बीच सिक्किम गतिरोध पर कोई भी टिप्पणी करने से परहेज किया और कहा कि उसने ऐसी रिपोर्टें देखी हैं। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने ये रिपोर्टें देखी हैं। आगे की जानकारी के लिए आप भारत और चीन की सरकारों से संपर्क करें।’’
अमेरिका की यह टिप्पणी सिक्किम के डोकलाम क्षेत्र में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध के बीच आया है। इस क्षेत्र में भारतीय सैनिकों ने चीन के सैनिकों को सड़क निर्माण करने से रोक दिया है। भारत ने कहा है कि ''वह चीन की हाल की कार्रवाई से बेहद चिंतित है और उसने चीन की सरकार को बता दिया है कि इस तरह का कोई भी निर्माण यथा स्थिति में महत्वपूर्ण बदलाव को दर्शाएगा जिसके भारत के लिए गंभीर सुरक्षा निहितार्थ होंगे।’’