न फिल्में हैं, न रूतबा, ऊपर से धोखाधड़ी का मुकदमा, अब ये काम करके अमीषा चला रहीं है अपना खर्चा

By रेनू तिवारी | Dec 30, 2019

बॉलीवुड में हर सितारे के दिन एक जैसे नहीं होते हैं। कभी किस्मत साथ देती हैं और शिखर पर पहुंचा देती हैं तो कभी जमीन पर धकेल देती है। अमीषा पटेल की जिंदगी भी कुछ इसी का उदाहरण हैं। कभी समय था कि उनके पास फिल्मों की लाइन लगी थी लेकिन आज उनके पास एक भी फिल्म नहीं हैं। बॉलीवुड में अब अमीषा का वो रूतबा भी नहीं रहा जिससे वह आगे कुछ काम कर सकें। लंबे समय से अमीषा के पास कोई काम नहीं हैं तो अमीषा पटेल अपना खर्चा कैसे चला रही हैं? इस सवाल का जवाब आज हम आपको बताएंगे- 

 

प्रोडक्शन हाउस

अमीषा पटेल ने 23 अप्रैल 2011 में अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रोडक्शन कंपनी 'अमीषा पटेल प्रोडक्शंस' को लॉन्च किया था। इस प्रोडक्शन हाउस में रीजनल फिल्मों के अलावा छोटी-मोटी फिल्में बनती हैं जिससे अमीषा का थोड़ा बहुत खर्चा निकल आता हैं। प्रोडक्शन कंपनी में उनके पार्ट्नर कुणाल गूमर भी है जो उनके साथ काम करते हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म देसी मैजिक थी। 


स्टेज शो

अमीषा पटेल को कई बार स्टेज शो करने का मौका भी मिलता हैं जिससे भी उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती हैं। कई बड़े ब्रांड की कंपनियां अपने एनुअल शो, या फंक्शन में स्टार्स को स्टेज परफॉर्मेंस के लिए बुलाते है जिसके लिए वह अच्छी रकम देते हैं। अमीषा पटेल एक समय का जाना माना नाम है और इस समय उनके पास काम नहीं है तो अमीषा को अप्रोच करना कंपनियों को आसान होता हैं। इस न्यू इयर पर अमीषा के पास कई स्टेज शो के ऑफर हैं।

 

शादियों में एंट्री

जैसा की हम सभी जानते हैं स्टार्स को अमीर लोग अपने घरों की शादी में बुलाकर वो समाज में अपना रूतबा दिखाते हैं। अमीषा को भी शादियों में बतौर गेस्ट इनवाइट किया जाता हैं। इसके लिए भी अमीषा को पेमेंट की जाती हैं।

 

सोशल मीडिया

अमीषा पटेल को सोशल मीडिया पर तीन मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। उनको हर पर पैसे मिलते हैं। इनको जिस तस्वीर को जितने लाइक मिलेंगें उस हिसाब से अमीषा को सोशल मीडिया की तरफ से पेमेंट की जाती हैं।

 

एड और बिग बॉस 13

अमीषा पटेल हाल ही में बिग बॉस 13 के घर में दिखाई पड़ी थी। अमीषा पटेल को घर की मालकिन बनाया गया था। कहा जा रहा था कि इसके लिए अमीषा को 5 लाख दिये गये थे। इसके अलावा अमीषा के पास कई एक भी हैं जिससे भी उनकी कमाई हो जाती हैं। इस समय अमीषा कायमचूर्ण का एड करती हैं।

 

अमीषा पटेल वो एक्ट्रेस है जिन्होंने एक समय में अपनी कामयाबी का परचम बुलंदी पर लहराया था। फिल्म कहो ना प्यार हैं, गदर एक प्रेम कथा, हमराज, जैसी फिल्मों के बाद अमीषा को बॉलीवुड में नयी पहचान मिली। अमीषा के साथ अधिकतर निर्माता-निर्देशक काम करना चाहते थे लेकिन देखिए समय का पहिया कुछ ऐसा घूमा की आज अमीषा पटेल के पास कोई फिल्म नहीं हैं। बॉलीवुड में कोई अब उनके साथ काम नहीं करना चाहता और हद तो तब हो गयी कि हाल ही में फिल्म निर्माता अजय सिंह ने उनपर पैसे की धोखाधड़ी का मुकदमा भी ठोक दिया। फिल्म निर्माता अजय सिंह ने अमीषा पर आरोप लगाया था कि अमीषा ने अपने प्रोडक्शन हाउस में फिल्म के निर्माण के लिए 2.5 करोड़ रुपये लिए थे लेकिन उन्होंने पैसे वापस नहीं किये। बहुत मांगने पर उन्होंने ढाई करोड़ का चेक दिया लेकिन वह बाउंस हो गया। निर्माता ने आरोप लगाया कि चेक बाउंस होने के बाद अमीषा ने निर्माता को धमकाया भी कि वह पैसे वापस नहीं करेंगी। जिसके बाद अमीषा के खिलाफ निर्माता अजय सिंह ने मुकदमा ठोक दिया।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा