गाय को बचाने के चक्कर में Ambulance बनी 'काल' ! चार लोगों की निगल गयी जिंदगी, कमजोर दिल वाले न देखें Video

FacebookTwitterWhatsapp

By रेनू तिवारी | Jul 21, 2022

गाय को बचाने के चक्कर में Ambulance बनी 'काल' ! चार लोगों की निगल गयी जिंदगी, कमजोर दिल वाले न देखें Video

Horrific Karnataka Ambulance Crash | हमेशा सड़कों पर जब एंबुलेंस निकलती हैं तो कोशिश की जाती है कि सभी साइड देकर एंबुलेंस को रास्ता दे दे ताकि किसी की जिंदगी बच सके। एंबुलेंस मरीज को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जिंदगी बचा सकती हैं लेकिन कर्नाटक में एक ऐसी घटना हुई हैं जहां एंबुलेंस ही चार लोगों की जिंदगी के लिए काल बन गयी। सड़क पर बैठी गाय को बचाने के चक्कर में ऐसा हादसा हुआ जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी। अगर आप कमजोर दिल के हैं तो इस हादसे के वीडियो को न देखें-

कर्नाटक में उडुपी के बिंदूर में तेज़ रफ्तार से चलाई जा रही एक एंबुलेंस बुधवार को फिसल गई और टोल प्लाज़ा से टकरा गई। दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पास खड़े चार लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस में सवार चालक समेत चार लोगों की शिरूर टोल प्लाज़ा पर हुई दुर्घटना में मौत हो गई। एंबुलेंस एक मरीज को होन्नावार से कुंदापुरा ले जा रही थी। एंबुलेंस का चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और वाहन टोल द्वार पर एक खंभे से टकरा गई। यह हादसा टोल द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और इसकी वीडियो सोशल मीडिया सामने आई है।

फुटेज से पता चलता है कि एम्बुलेंस लगभग टोल प्लाजा पर थी जब ऑपरेटरों में से एक आखिरी बैरिकेड्स को बाहर निकालने में कामयाब होता है। लेकिन तभी एम्बुलेंस के टायरों ने ट्रैक्शन खो दिया, सड़क से फिसल कर टोल बूथ केबिन में जा टकराई। उडुपी पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की अस्पताल में मौत हो गई। टोल प्लाजा के पास आने पर एम्बुलेंस ने नियंत्रण खो दिया। हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं। एम्बुलेंस एक निजी अस्पताल की है।" 

प्रमुख खबरें

Ambati Rayudu ने आंख के बदले आंख वाले बयान पर दी सफाई, जानें क्या कहा?

पीएम मोदी ने राजनाथ सिंह के साथ की हाई लेवल मीटिंग, CDS और तीनों सेना प्रमुख भी रहे मौजूद

फतह-गजनवी पर इतराने वाले पाक का इतने में ये हाल है, भारत ने तो अभी इन ब्रह्मास्त्रों का इस्तेमाल भी नहीं किया, पूरा मुल्क दूसरे गोले पर पहुंच जाएगा

Pakistan के 20 सैनिकों को पहले ठोका, फिर टांग कर ले गया TTP, वीडियो देख शहबाज-मुनीर के उड़े होश