By रेनू तिवारी | Jul 21, 2022
Horrific Karnataka Ambulance Crash | हमेशा सड़कों पर जब एंबुलेंस निकलती हैं तो कोशिश की जाती है कि सभी साइड देकर एंबुलेंस को रास्ता दे दे ताकि किसी की जिंदगी बच सके। एंबुलेंस मरीज को अस्पताल पहुंचाकर उसकी जिंदगी बचा सकती हैं लेकिन कर्नाटक में एक ऐसी घटना हुई हैं जहां एंबुलेंस ही चार लोगों की जिंदगी के लिए काल बन गयी। सड़क पर बैठी गाय को बचाने के चक्कर में ऐसा हादसा हुआ जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी। अगर आप कमजोर दिल के हैं तो इस हादसे के वीडियो को न देखें-
फुटेज से पता चलता है कि एम्बुलेंस लगभग टोल प्लाजा पर थी जब ऑपरेटरों में से एक आखिरी बैरिकेड्स को बाहर निकालने में कामयाब होता है। लेकिन तभी एम्बुलेंस के टायरों ने ट्रैक्शन खो दिया, सड़क से फिसल कर टोल बूथ केबिन में जा टकराई। उडुपी पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक की अस्पताल में मौत हो गई। टोल प्लाजा के पास आने पर एम्बुलेंस ने नियंत्रण खो दिया। हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं। एम्बुलेंस एक निजी अस्पताल की है।"