By अभिनय आकाश | Jan 03, 2025
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की संचार शाखा के अनुसार, डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ने 1940 में महाराष्ट्र के सतारा में एक 'शाखा' का दौरा किया था। उनमें संघ के प्रति 'सहानुभूति' का भाव था। संघ की मीडिया विंग ने अपने बयान में यह भी बताया कि 1934 में महात्मा गांधी भी एक शाखा में गए थे। आरएसएस की संचार शाखा विश्व संवाद केंद्र (वीएसके) की विदर्भ शाखा ने गुरुवार को इन दावों के साथ एक बयान जारी किया। आरएसएस अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर चुका है।
बीआर अंबेडकर 85 साल पहले आरएसएस शाखा में गए थे
आरएसएस की संचार शाखा ने दावा किया कि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने अपनी यात्रा के दौरान कहा था कि कुछ अलग-अलग राय के बावजूद, वह आरएसएस को अपनेपन की भावना से देखते हैं। भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. अंबेडकर ने 85 साल पहले आरएसएस की एक शाखा का दौरा किया था। वीएसके ने कहा कि अपने संबोधन में डॉ. अंबेडकर ने कहा, ''हालांकि कुछ मुद्दों पर मतभेद हैं, लेकिन मैं संघ को अपनेपन की भावना से देखता हूं।
आरएसएस की मीडिया विंग ने अपने दावे के सबूत भी दिए
विश्व संवाद केंद्र ने कहा कि 9 जनवरी 1940 को पुणे स्थित मराठी दैनिक 'केसरी' ने डॉ. अंबेडकर के आरएसएस शाखा में जाने की खबर प्रकाशित की थी. वीएसके ने अपने दावे के साथ खबर की क्लिपिंग को भी प्रमाणित किया। रिपोर्ट में आरएसएस विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी की लिखी किताब 'डॉ अंबेडकर और सामाजिक क्रांति की यात्रा' का हवाला दिया गया है. इसमें आरएसएस और डॉ. अंबेडकर के बीच संबंधों के बारे में बात की गई। किताब के आठवें अध्याय की शुरुआत में ठेंगड़ी कहते हैं कि डॉ. अंबेडकर को आरएसएस के बारे में पूरी जानकारी थी।