भारत में 8000 से ज्यादा प्रत्यक्ष नौकरियां उपलब्ध करायेगा अमेज़न--16 सितंबर को होगा पहला करियर डे

By विजयेन्दर शर्मा | Sep 03, 2021

धर्मशाला  अमेज़न इंडिया ने आज घोषणा करके बताया कि यह 16 सितंबर को भारत में अपने पहले करियर डे का आयोजन करेगा। इस वर्चुअल और इंटरैक्टिव ईवेंट में अमेज़न का नेतृत्व एवं कर्मचारी बताएंगे कि अमेज़न एक आकर्षक बाजार क्यों है, यहां पर काम करने का अनुभव कैसा है और कंपनी 21वीं सदी में भारत को अपनी वास्तविक क्षमता का विकास करने में मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए किस प्रकार दृढ़ है।

 

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस कि सेबों पर राजनीति जुब्बल कोटखाई और मंडी उपचुनावों की वजह से : भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा

 

 

अमेज़न ने यह घोषणा भी की कि इस समय यह देश के 35 शहरों, में 8000 प्रत्यक्ष नौकरियों में भर्ती कर रहा है। नौकरी के ये अवसर कॉर्पोरेट, टेक्नॉलॉजी, कस्टमर सर्विस और ऑपरेशंस के क्षेत्र में हैं। करियर डे में दिलचस्प एवं जानकारी युक्त सत्र होंगे जिनमें अमेज़न के सीईओ एंडी जैसी से एक वार्ता भी शामिल है। वो अपने खुद के करियर के अनुभव साझा करते हुए नौकरी तलाशने वालों को अपना परामर्श देंगे।

 

 

 

अमेज़न इंडिया के ग्लोबल सीनियर वाईस प्रेसिडेंट एवं कंट्री हेड अमित अग्रवाल ओपनिंग इंडिया का उद्बोधन संदेश देंगे जिसके बाद अमेज़न के नेतृत्वकर्ता एवं कर्मचारी पैनल वार्ता प्रस्तुत कर अमेज़न में जीवन, यहां की अद्वितीय कार्यसंस्कृति तथा अमेज़न कार्य का एक उत्तम स्थल क्यों है इस बारे में बताएंगे। इस ईवेंट के तहत विभिन्न ग्लोबल एवं भारत.केंद्रित सत्रों के अलावा 140 अमेज़न नियोक्ता देश में नौकरी तलाशने वालों के लिए निशुल्क 2000 वन.ऑन.वन करियर कोचिंग सत्र चलाएंगे। ये नियोक्ता इस बारे में बताएंगे कि नौकरी की तलाश की प्रक्रिया को प्रभावशाली तरीके से जैसे चलाया जाए, रेज़्यूमे कैसे बनाया जाए और इंटरव्यू किस प्रकार दिया जाए ताकि प्रत्याशियों को सही नौकरी तलाशने में मदद मिल सके।

 

 


अमेज़न इंडिया के ग्लोबल सीनियर वाईस प्रेसिडेंट एवं कंट्री हेड अमित अग्रवाल ने कहा हमारे ग्राहकों की ओर से अन्वेषण करने एवं  विस्तृत स्तर पर प्रभाव उत्पन्न करने का अवसर अमेज़न को व्यक्ति के करियर का विकास करने के लिए एक अद्वितीय स्थान बनाता है। उन्होंने कहा यह देखकर खुशी होती है कि अमेज़न के लोगों का इनोवेशन किस प्रकार दैनिक जीवन एवं आजीविकाओं को लाभ पहुंचा रहा है तथा पहले के मुकाबले अब ज्यादा ग्राहक एवं व्यवसाय हम पर भरोसा कर रहे हैं। यह हमारी शुरुआत है और हम भारत में डिजिटल परिवर्तन लाने के इस सुनहरे अवसर में अपने साथ जुड़ने के लिए महत्वाकांक्षी निर्माताओं को तलाश रहे हैं। इस करियर दिवस पर हम 21वीं सदी में भारत की सामर्थ्य का उपयोग करने की अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता और इस विरासत को मजबूत व सशक्त बनाने के लिए करियर के अवसर साझा कर रहे हैं।

 

 

इसे भी पढ़ें: पूर्व कांग्रेस विधायक जगजीवन पाल के साथ हाथापाई निन्दाजनक-- हिमाचल प्रदेश कांग्रेस

 


अमेज़न 2025 तक भारत में 20 लाख प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियों का सृजन करने के लिए समर्पित है और यह अभी तक भारत में 10 लाख नौकरियों का सृजन कर चुका है। अमेज़न नियोक्ताओं के साथ वन.ऑन.वन निशुल्क करियर कोचिंग सत्र 16 और 17 सितंबर को दो दिनों तक चलेंगे। अमेज़न करियर डे की शुरुआत 16 सितंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे पर होगी। 


अमेज़न में इंजीनियरिंग, एप्लाईड साईंस, बिज़नेस मैनेजमेंट, सप्लाई चेन, ऑपरेशंस, फाईनेंस, एचआर, एनालिटिक्स, कंटेंट क्रिएशन, एक्विज़िशन, मार्केटिंग, रियल ईस्टेट, कॉर्पोरेट सिक्योरिटी, वीडियो, म्यूज़िक आदि विविध क्षेत्रों में 1 लाख से ज्यादा प्रोफेशनल काम करते हैं। अमेज़न के लिए भारत दूसरा सबसे बड़ा टेक्नॉलॉजी केंद्र है और यहां पर भारतीय प्रतिभा न केवल भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए इनोवेट कर रही है।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?