अमेजन फ्रीडम सेल 2019 शुरू, इन स्मार्टफोनों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2019

अमेजन एक बार फिर अपनी फ्रीडम सेल के साथ लौट आया है। अमेजन फ्रीडम सेल 2019 प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू हो गई है. वहीं 8 अगस्त से अन्य ग्राहकों के लिए भी यह सेल शुरू हो जाएगी। फ्रीडम सेल 2019 11 अगस्त तक चलेगी। इस सेल में मोबाइल फोन से लेकर अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइट्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। सेल में कई मोबाइल फोन, अमेजन डिवाइस, हेडफोन, टीवी और अन्य टेक प्रोडक्ट पर डिस्काउंट और ऑफर्स मिल रहे हैं। सेल के लिए अमेजन ने SBI बैंक से हाथ मिलाया है। ऐसे में एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Xiaomi रेडमी 7 अमेज़न फ्रीडम सेल 2019 में अच्छे डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,499 रुपये (एमआरपी 10,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। रेडमी 7 में 6.26 इंच का डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है और इसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: Huawei Y9 Prime 2019 पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ भारत में हुआ लॉन्च

इसके अलावा ऐप्पल आईफोन Xआर अभी सेल के दौरान 50,999 रुपये (एमआरपी 76,900 रुपये) में मिल रहा है। लिमिटेड-पीरियड डील में हैंडसेट के 64 जीबी मॉडल को डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। पुराना फोन एक्सचेंज पर 7,700 रुपये तक की छूट मिलेगी। एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर अतिरिक्त 1,500 रुपये का डिस्काउंट भी है।

 

सेल में हॉनर 20आई के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये (एमआरपी 16,999 रुपये) में बेचा जा रहा है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एम20 का 3 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,990 रुपये (एमआरपी 11,290 रुपये) में मिल रहा है।

 

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?