अमूमन घर के हर कोने को सजाने के लिए हम कई तरीके अपनाते हैं, लेकिन सीढ़ियों की तरफ हमारा ध्यान ही नहीं जाता है। ऐसे कई घर होते हैं, जिनमें घर के अंदर ही सीढ़ियां होती हैं। ऐसे में अपने घर की खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए इन सीढ़ियों को भी सजाना जरूरी होता है। कुछ लोगों को यह समझ ही नहीं आता है कि वे अपनी सीढ़ियों को एक न्यू लुक कैसे दें। सीढ़ियों को सजाना बेहद ही आसान होता है। तो चलिए आज इस लेख में आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर की सीढ़ियों का भी मेकओवर कर सकते हैं-
करें पेंट
जिस तरह हम घर की दीवारां को पेंट के जरिए जीवंत बनाते हैं, ठीक उसी तरह अगर सीढ़ियों पर भी बोल्ड कलर से पेंट किया जाए तो इससे सीढ़ियां देखने में बेहद अच्छी लगती हैं। अगर आप अपने स्टेयरवे एरिया को अधिक ब्राइटर व बिग दिखाना चाहते हैं तो ऐसे में आप लाइट कलर का चयन करें।
वॉलपेपर का लें सहारा
वॉलपेपर की मदद से आप अपनी सीढ़ियों को अधिक खूबसूरत दिखा सकती हैं। इसके लिए आप डिफरेंट टेक्सचर या पैटर्न के वॉलपेपर को अपनी सीढ़ियों की साइड वॉल पर लगाएं। इससे आपके घर में सीढ़ियों का हिस्सा अधिक ब्राइट व ब्यूटीफुल नजर आएगा।
लगाएं टाइल्स
अगर आप बार-बार सीढ़ियों को डेकोरेट करने के झंझट से बचना चाहते हैं तो ऐसे में सीढ़ियों पर पैटर्न टाइल्स या दो कलर की टाइल्स को लगाना अच्छा विचार हो सकता है। इससे आपकी सीढ़ियों को लुक इंस्टेंट स्पाइसअप होता है। साथ ही साथ, स्टेयरवे एरिया अधिक ब्राइटन नजर आता है।
प्लांट्स की लें मदद
सीढ़ियों को सजाने में प्लांट्स भी यकीनन बेहद काम आ सकते हैं। प्लांट्स की मदद से आप कई तरीकों से अपनी सीढ़ियों को खूबसूरत बना सकते हैं। मसलन, बेल को सीढ़ियों पर लपेंटें। यह देखने में बेहद की आकर्षक लगता है। इसके अलावा आप सीढ़ियों के साइड में छोटे पॉट्स भी रख सकते हैं। अगर आप नेचुरल प्लांट को मेंटेन नहीं कर सकते हैं तो आर्टिफिशियल ग्रास या प्लांट्स की मदद से भी सीढ़ियों को डेकोरेट किया जा सकता है।
मिताली जैन