Smart Watch के शौक़ीन हैं तो ट्राई करें Amazfit के ये दो नए मॉडल

By विंध्यवासिनी सिंह | Jul 22, 2023

बहुत पहले से ही घडी लोगों के फैशन और वार्डरोब का हिस्सा रही है जहां लोग पहले घड़ी को जरूरत के लिए पहनते थे, क्योंकि हर वक्त समय देखने के काम आती थी, वहीं बाद में घड़ी फैशन का सिंबल बन गई और तरह-तरह के मॉडल भी लग गए और लोग फैशनेबल घड़ियों को पसंद करने लगे। लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं जमाना टेक्नोलॉजी का है तो घड़ी को भी बदलना ही था, क्योंकि स्मार्ट जमाने में लोग स्मार्ट वॉच के शौकीन हो गए। ऐसे में तमाम कम्पनियाँ स्मार्टवॉच लांच कर रही हैं और लोगों की तमाम सुविधाओं का ध्यान रख रही हैं। 


इसमें कोई संदेह नहीं है कि स्मार्टवॉच ना केवल समय देखने के काम आ रही है, बल्कि बहुत सारी टेक्नोलॉजी इसमें इंक्लूड होने की वजह से आप इस पर फोन कॉल,  कैमरा और हार्टबीट जैसे कई हेल्थकेयर सॉफ्टवेयर इसमें अटैच होने के कारण आप अपने रोजमर्रा के बहुत सारे काम स्मार्ट वॉच के जरिए मेंटेन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Whatsapp अपने यूजर्स के लिए लाने जा रहा है यह शानदार फीचर, जानिए डिटेल में

इसी कड़ी में अमेजफिट ने भी अपने दोनों स्मार्ट वॉच लॉन्च कर दिए हैं जिन्हें अमेजफिट चीता (Amazfit Cheetah) और अमेजफिट चीता प्रो(Amazfit Cheetah Pro) के नाम से लांच किया गया है। स्मार्ट वॉच की सारी क्वालिटीज होने के साथ-साथ अमेजफिट की इन दोनों घड़ियां को खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन की गई है जो धावक है या रेस का हिस्सा बनते हैं। इन दोनों घड़ियों में AI सपोर्ट वाला Zepp Coach सिस्टम लगा हुआ है।

  

इन दोनों घड़ी की सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें offline maps की भी सुविधा दी गई है । कंपनी का कहना है कि इस घड़ी में डुअल बैंड जीपीएस एंटीना है जो 99.5% सही मैपिंग करता है


आइए जानते हैं दोनों घड़ियों की स्पेसिफिकेशन के बारे में 


Amazfit Cheetah

अमेजफिट चीता घड़ी में 1.3 इंच एचडी amoled display तथा साथ ही टेंपर्ड ग्लास और फिंगरप्रिंट की कोटिंग की इस घड़ी में दी गई है। इस घड़ी में आपको हंड्रेड वॉच फेसेज का सपोर्ट मिलेगा और साथ ही इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का भी ऑप्शन आपको मिलेगा। जीपीएस ट्रैकिंग के लिए इस घड़ी में आपको डुअल बैंड जीपीएस मिलने वाला है। 


स्मार्ट वॉचेस का सबसे खास जो स्पेसिफिकेशन होता है वह होता है स्पोर्ट्स मोड तो, बता दें कि अमेजफिट चीता में आपको 150 से अधिक सपोर्ट मोड का ऑप्शन दिया गया है, जिसमें बहुत सारे डांस, वाटर स्पोर्ट्स, स्विमिंग जैसे ऑप्शन आपको देखने को मिल जाएंगे। 


इसके अलावा इसमें आपको BioTracker PPG बायोमैट्रिक ऑप्टिकल सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर, हार्ट रेट ट्रैकर, स्ट्रेस लेवल ट्रैकिंग जैसे हेल्थ फीचर्स हैं। वहीं विशेष तौर पर महिलाओं को ध्यान में रखते हुए अमेजफिट चीता में पीरियड ट्रैकर की भी सुविधा दी जा रही है। इसमें 440mAh की बैटरी है जो अगले 7 दिनों तक आपको बैटरी बैकअप देती है, अगर आप नॉर्मल इस्तेमाल करते हैं तो यही बैटरी आपको 14 दिनों तक बैकअप देगी। अगर आपने घड़ी को बैटरी सेविंग मोड पर डाल दिया है तो यह बैकअप 45 दिनों का हो जाता है। कीमत की बात करें तो अमेजफिट चिता की कीमत भारत में 18,700 के आसपास बन रही है। 


Amazfit Cheetah Pro

अमेजफिट चीता प्रो अमेजफिट चीता प्रो में 1.45 इंच की HD एमोलेड डिस्प्ले है और इसमें टाइटेनियम एलॉय बेजल बॉडी और नॉयलॉन स्ट्रैप मिल रहा है, इसमें भी आपको  150 से अधिक स्पोर्ट्स मोड़ मिल जाएंगे और साथ ही आपको म्यूजिक स्टोरेज की फैसिलिटी इस घड़ी में मिलेगी। इस घड़ी में भी आपको  440mAh की बैटरी दी जा रही है जो 14 दिन की बैकअप देगी। कीमत की बात करें यह घड़ी ₹24art,512 के आसपास मिल जाएगी। इसे आप अमेजन और अमेजफिट के स्टोर से खरीद सकते हैं इसके अलावा आप इसे AliExpress से भी मंगा सकते हैं। 


- विंध्यवासिनी सिंह

प्रमुख खबरें

ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत

फरीदाबाद में कोहरे के कारण राजमार्ग पर कई वाहनों की टक्कर में 10 लोग घायल

मंत्री के खिलाफ झूठे आरोप के लिए त्रिपुरा कांग्रेस प्रमुख और विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

एसएससी की परीक्षा में धांधली का खुलासा, 35 लोग गिरफ्तार