चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) के दिशानिर्देशों में बार-बार होने वाले बदलाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप की मांग की। सिंह ने मोदी को लिखे पत्र में कहा कि वह कृषि मंत्रालय को योजना के दिशानिर्देशों में बार-बार बदलाव करने से बचने का निर्देश दें।
उन्होंने कहा कि इस योजना के दिशानिर्देशों में बार-बार बदलाव नहीं किये जाने से इसे अमल में लाने में राज्य सरकारों को आसानी होगी।