By अनुराग गुप्ता | Aug 03, 2021
नयी दिल्ली। महंगाई, रोजगार, पेगासस जासूसी समेत कई मुद्दों को लेकर संसद के मानसून सत्र में गतिरोध जारी है। इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने तृणमूल कांग्रेस की आपत्तिजनक टिप्पणी को आड़े हाथों लिया है। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस सांसद ने सरकार पर जल्दबाजी में विधेयकों को पारित कराने का आरोप लगाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बहुत दुर्भाग्य और शर्म की बात है कि तृणमूल कांग्रेस के एक संसद सदस्य ने संसद की कार्रवाई और जो संसद में कामकाज हो रहा है उसे पापड़ी चाट बनाने से जोड़कर संसद की गरिमा का तो अपमान किया ही है बल्कि संसद सदस्यों का भी घोर अपमान किया है। उनसे माफी मंगवानी चाहिए। नकवी ने यह बात समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कही है।