कश्‍मीर में कांग्रेस-नेशनल कांफ्रेंस के बीच हुआ गठबंधन, महबूबा मुफ्ती के खिलाफ उतारा उम्मीदवार

By अभिनय आकाश | Apr 08, 2024

कांग्रेस और भारत के गठबंधन सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सोमवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए जम्मू-कश्मीर में सीट बंटवारे के समझौते की घोषणा की। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने एक संयुक्त ब्रीफिंग में घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार उधमपुर, जम्मू और लद्दाख लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार अनंतनाग, बारामूला और श्रीनगर लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेंगे। दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे का समझौता महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) द्वारा कश्मीर घाटी में तीन सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा के एक दिन बाद हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: कश्मीर का पहला बुकस्टोर और पब्लिशिंग हाउस, संजोये है कई पुरानी यादे

पीआईपी ने 'आशायोग' पर उमर अब्दुल्ला को दोषी ठहराए जाने की घोषणा के बाद सभी पार्टियों को अकेले चुनाव लड़ने का फैसला सुनाया। उन्होंने कहा कि जब मुंबई में इंडिया ब्लॉक की बैठक हुई, तो मैंने वहां कहा कि चूंकि (नेकां अध्यक्ष) फारूक अब्दुल्ला हमारे वरिष्ठ नेता हैं, इसलिए वह (सीट-बंटवारे पर) निर्णय लेंगे और न्याय करेंगे। मुझे उम्मीद थी कि वह पार्टी हितों को एक तरफ रख देंगे।  नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि उधमपुर, जम्मू और लद्दाख की सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे और अनंतनाग, बारामूला और श्रीनगर की सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार होंगे।

इसे भी पढ़ें: सांप्रदायिक सद्भाव की दिल छू लेने वाली तस्वीर, कश्मीरी पंडित ने श्रीनगर के बीचों-बीच किया 'स्ट्रीट इफ्तार' का आयोजन

2008 और 2014 के बीच एनसी-कांग्रेस गठबंधन शासन के दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे उमर अब्दुल्ला ने कहा, ''उन्होंने हमें बताया कि उम्मीदवारों का फैसला 2014 के विधानसभा चुनावों के आधार पर किया जाएगा। हमने विधानसभा सीट जीती, उसी सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसलिए इस संसदीय चुनाव में वही फॉर्मूला लागू किया गया, जहां से हम जीते थे, हमने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया। 


प्रमुख खबरें

IPL 2025 Unsold Players List: इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार, अर्जुन तेंदलुकर से शार्दुल ठाकुर तक शामिल

विश्व एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन को भारत में, खेलमंत्री से 2036 ओलंपिक की दावेदारी पर की बात

गुरजपनीत सिंह पर CSK ने खेला दांव, करोड़ों में बिका तमिलनाडु का ये गेंदबाज

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा