कांग्रेस के बाद JDS के सभी मंत्रियों ने भी दिया इस्तीफा, कुमारस्वामी बोले- सरकार स्थिर

By अंकित सिंह | Jul 08, 2019

पिछले दो दिनों से जारी कर्नाटक के सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री और JDS नेता एचडी कुमारस्वामी ने चुप्पी तोड़ी है। कुमारस्वामी ने कहा कि हम मामले को बहुत जल्द सुलझा लेंगे और सरकार को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य के बारे में किसी प्रकार की चिंता नहीं करता। उधर कर्नाटक CMO ने जानकारी देते हुए कहा है कि कांग्रेस के तरह ही JDS के भी सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है।  CMO ने कहा कि सरकार का फिर से गठन किया जाएगा। 

 

बता दें कि आज ही विधायकों के एक-एक कर छोड़कर जाने के बाद कांग्रेस के 22 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूबे के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता परमेश्वर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले निर्दलीय विधायकों ने भी सरकार से समर्थन वापस ले ली थी। 

 

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti