सभी निर्धारित व्यावसायिक यात्री उड़ानें 31 मई तक स्थगित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2020

नयी दिल्ली।  केंद्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के विस्तार की घोषणा के कुछ घंटे बाद भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए ने कहा कि सभी निर्धारित व्यावसायिक यात्री उड़ानों को 31 मई की मध्यरात्रि तक निलंबित कर दिया गया है। नागर विमानन महानिदेशालय ने कहा, ‘‘आने वाले समय में विदेशी और घरेलू एअरलाइनों को उड़ान शुरू करने के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।’’ भारत में सभी व्यावसायिक यात्री उड़ान 25 मार्च से निलंबित हैं, जब कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था।

इसे भी पढ़ें: इमरान खान ने भारत पर पाकिस्तान के खिलाफ ‘छद्म अभियान’ चलाने का लगाया आरोप

नियामक ने रविवार को कहा कि सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निर्धारित व्यावसायिक यात्री विमानों के संचालन को ‘‘31 मई की रात 11 बजकर 59 मिनट तक स्थगित कर दिया गया है।’’ इसने कहा कि डीजीसीए से मंजूर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मालवाहक विमानों के संचालन पर रोक मान्य नहीं है।

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्रालय ने खेल परिसर और स्टेडियम खोलने की अनुमति दी, दर्शकों का प्रवेश वर्जित

कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने 31 मई तक के लिए लॉकडाउन 4.0 को बढ़ाने की घोषणा की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 2,872 हो गई है और कुल संक्रमित लोगों की संख्या रविवार सुबह तक 90,927 हो गई।

प्रमुख खबरें

खालिस्तानियों को खत्म करने के लिए India के साथ आया न्यूजीलैंड, जाने फिर क्या हुआ अंजाम

Maharashtra Elections: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, मुंबई समेत कई शहरों में चार दिनों तक Dry Day का ऐलान

जब आधी दुनिया सो रही थी, तब भारत ने रात में दागा सबसे खतरनाक हथियार, कई देशों में भगदड़

सीएम पिनरई विजयन पर बरसी कांग्रेस और IUML, लगाया भाजपा-आरएसएस का साथ देने का आरोप