By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2017
जयपुर। अखिल भारतीय जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट का आयोजन जोधपुर में नौ से 15 जुलाई तक किया जाएगा जिसमें सीनियर राष्ट्रीय चैंपियशिप के उप विजेता लक्ष्य सेन आकर्षण का केंद्र होंगे। भारतीय बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव और राजस्थान बैडमिंटन संघ के सचिव केके शर्मा ने बताया के जोधपुर में पहली बार इतने बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
लड़कियों के वर्ग में स्थानीय खिलाड़ी प्रियंका कुमावत आकर्षण का केंद्र होंगी जबकि अन्य शीर्ष जूनियर खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। केके शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि तीन लाख रुपये होगी।