कोविड-19 के बीच सारे खेल रद्द, खेलप्रेमियों ने पूछा- अब क्या करें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 16, 2020

नयी दिल्ली। आईपीएल भी स्थगित हो गया, इंडिया ओपन बैडमिंटन भी नहीं हो रहा और ना ही कहीं फुटबाल मैच हो रहे हैं। कोविड 19 महामारी के बीच सारे खेल आयोजन रद्द होते देख सोशल मीडिया पर खेलप्रेमियों का एक ही सवाल है कि ‘अब क्या करें ?’’ पिछले तीन दिन में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण दुनिया भर में अधिकांश खेल आयोजन रद्द या स्थगित हो चुके हैं जबकि आम तौर पर मार्च खेल कैलेंडर में काफी व्यस्त महीना रहता है। एक ट्वीट में कहा गया ,‘‘ तीसरा दिन खेलों के बिना। मौसम पर सट्टा लगाओ।’’ इस पोस्ट को अब तक 55000 से अधिक रिट्वीट और 220000 लाइक्स मिल चुके हैं। यूरोप में आम सप्ताहांत पर फुटबाल स्टेडियमों के बाहर भीड़ लगी रहती है। 

इसे भी पढ़ें: तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन ने कहा- चीजों को थोड़ा बढ़ा चढ़ाकर पेश किया 

वहीं भारत में क्रिकेट का बोलबाला रहता है। मोटर स्पोर्ट्स प्रशंसकों की नजरें आस्ट्रेलिया में एफवन पर लगी रहती है जबकि एनबीए , गोल्फ और टेनिस के भी इस महीने कई आयोजन होते हैं। एक खेल प्रस्तोता ने मजाकिया लहजे में ट्वीट किया ,‘‘ और अब खेल समाचारों में आगे ...। माफ कीजियेगा, कोई खेल समाचार नहीं क्योंकि कोरोना वायरस के कारण सब रद्द हो रहा है।’’ भारत में अभी कोई क्रिकेट नहीं हो रहा है और आईपीएल भी 15 अप्रैल तक स्थगित है।इंडिया ओपन बैडमिंटन रद्द हो गया है जबकि निशानेबाजी विश्व कप मई जून तक स्थगित कर दिया गया है।  

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस का खौफ़, न्यूजीलैंड में क्रूज जहाज पर रोके गए यात्री

इन सबके बीच जापान को पूरा यकीन है कि जुलाई अगस्त में ओलंपिक निर्धारित समय पर होंगे जबकि वह इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से है। टूर्नामेंटों के अभाव में खेल चैनल पिछली स्पर्धाओं के मुख्यांश दिखा रहे हैं।स्टार स्पोटर्स पर ‘द रिटर्न आफ द लायन’ या पुराने आईपीएल मैच दिखाये जा रहे हैं। सोनी 6 आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे के मुख्यांश दिखा रहा है जो दर्शकों के बिना खेला गया था। टेन स्पोर्ट्स पर बिग बैश लीग के पुराने मैच आ रहे हैं।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा